बेगुसराय, फरवरी 8 -- बेगूसराय/बलिया, हिटी। इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन शनिवार को पहली पाली में हिंदी जबकि दूसरी पाली में इतिहास व कृषि विषय की परीक्षा हुई। जिले में बनाये गये 36 केंद्रों पर पहली पाली में निर्धारित 21929 में 21732 उपस्थित जबकि 197 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में निर्धारित 14077 में 13869 उपस्थित व 208 अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से कदाचार के मामे में निष्कासन की सूचना नहीं है। वहीं बलिया के चार परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3035 परीक्षार्थी में 37 अनुपस्थित जबकि 2998 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक बमबम कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 688 परीक्षार्थी छात्रा में 10 अनुपस्थित व दूसरी पाली की परीक्षा में 315 परीक्षार्थी में 8 अनुपस्थित रहे। वहीं कृषि विषय की परीक्षा में ...