पटना, फरवरी 12 -- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा। वहीं, माध्यमिक वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से दस मार्च तक किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में यह साफ किया गया है कि सभी केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किये जाएंगे। कैमरे संबंधित जिले के नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहेंगे, ताकि पूरे कार्य की निगरानी जिला मुख्यालय से भी हो। इस कैमरे की निगरानी के लिए एक अलग से पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाएंगे। मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी परीक्षक, कर्मी समय से योगदान कर लेंगे। दोनो...