पटना, मई 20 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का अंक पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया है। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखा है। बोर्ड ने कहा है कि अंक पत्र के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र और माइग्रेशन (प्रवजन) और क्रॉस लिस्ट भी संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि संबंधित जिले के प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्वयं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर अंक पत्र आदि डीईओ कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे। बोर्ड ने कहा है कि अंक पत्र प्राप्त करने के बाद उसका मिलान जरूर कर लेंगे। यदि किसी पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रा का दस्तावेज प्राप्त हो जाता है तो उसे जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब जमा ...