पटना, नवम्बर 8 -- इंटरमीडिएट में सत्र 2025 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने (बिहार बोर्ड) सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का अनुमति आवदेन अब 23 नवंबर तक भरा जाएगा। शुल्क 21 नवंबर तक की अवधि तक जमा किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि मान्यता प्राप्त प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थान की प्रधान समिति की वेबसाइट https://biharboardexam.com से अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए वंचित विद्यार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण/अनुमति आवेदन भर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि किसी वजह से शुल्क जमा करने के बाद भी यदि किसी विद्यार्थियों का पंजीयन छूट गया है तो शुल्क जमा करने की निर्धारित तिथि के बाद अगले दो दिनों तक यानी 23...