मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी,निप्र। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा नौंवे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण रही। कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है। परीक्षा प्रथम पाली में ही संचालित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक संचालित की गई। प्रथम पाली में कला में समाजशास्त्र व कॉमर्स में एकाउंटेंसी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 2238 परीक्षार्थी हुए शामिल : परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में कुल 2284 में 2238 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 46 अनुपस्थित रहे। सभी जगह कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर चिट-पूर्जा व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश की...