पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को 47 परीक्षा केन्द्रों में 45 परीक्षाकेन्द्रों पर पहली पाली में हुई, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा कुल 46 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। दोनों पालियों में कुल 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 1103 और दूसरी पाली में 6099 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को इंटर आर्टस के छात्र-छात्राओं की म्युजिक की परीक्षा पहली पाली में हुई। जबकि दूसरी पाली में इंटर आर्टस के होम सायंस और वोकेशनल कोर्स के इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी पूरी चौकसी के साथ परीक्षा केंद्रों पर मुश्तैद रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षाकेन्...