जमशेदपुर, जून 27 -- आदिवासी छात्र एकता की ओर से गुरुवार को इंटरमीडिएट की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में बंद करने के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र एकता की ओर से मांग की गई कि आनन-फानन में अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई पर जो रोक लगाई गई है, उसे अविलंब वापस लेकर विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। इसको लेकर कई तर्क दिए गए। उपायुक्त से मांग की गई कि जब तक सरकारी प्लस टू स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कर दिए जाते, तब तक नई शिक्षा नीति के इंटर से संबंधित नियम को शिथिल कर बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी जाए। आदिवासी छात्र एकता के संयोजक इन्द्र हेंब्रम ने कहा कि अगर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है...