मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। शैक्षिक रूप से अतिपिछड़े नक्सल प्रभावित राजगढ़ ब्लाक के तेंदुआ कला गांव के छात्र-छात्राएं अब अपने घर पर रहकर 12वीं तक गुणवत्तापरक नि:शुल्क शिक्षा हासिल कर सकेंगे। गांव में संचालित उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल को अपग्रेड कर अब इंटरमीडिएट बनवाया जाएगा। राजकीय हाईस्कूल को अपग्रेड करते हुए विद्यालय भवन के निर्माण के लिए शासन ने 2.20 करोड़ धनराशि भी जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेज दी है। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। तेंदुआ कला गांव में प्राइमरी, अपर प्राइमरी स्कूल पहले संचालित है। गांव के साथ ही आस-पड़ोस के गांवों के गरीब परिवरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए वर्ष 2010-11 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अपर प्राइमरी स्कूल अपग्रेड करते हुए इस...