संभल, मार्च 7 -- जिले के 77 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की संगीत, गायन, वादन व नृत्यकला समेत भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र की परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गई। दो पारियों में हुई बोर्ड परीक्षा में 14579 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 884 परीक्षार्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। वहीं डीआईओएस समेत सचल दलों ने अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रथम पारी में इंटरमीडिएट की संगीत, गायन, वादन व नृत्यकला की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 101 परीक्षार्थियों में 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि एक परीक्षार्थी गैर हाजिर रहा। वहीं दूसरी पारी में इंटरमीडिएट की ही भौतिक विज्ञान समेत श...