प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीबीएसई इंटरमीडिएट फिजिक्स की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। जिले के सात केंद्र पर कराई गई परीक्षा में कुल 2443 परीक्षार्थी शामिल हुए। आब्जर्वर की देखरेख में सुबह 10 बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक परीक्षा कराई गई। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जिले के सात केंद्र पर कराई जा रही है। इसमें न्यू एंजिल्स सीनियर सकेंड्री स्कूल, संगम इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, जमुना मालती गुरुकुलम पब्लिक स्कूल कालाकांकर व आइंस्टीन पब्लिक स्कूल शामिल हैं। शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के फिजिक्स विषय की परीक्षा कराई गई। प्रश्न पत्र में कुल पांच सेक्शन के प्रश्न पूछे गए थे। अधिकतर प्रश्न मॉडेरट और ईजी से मॉडरेट बताए गए। परीक्षा देकर बाहर निकल...