पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर। रेहला संत तुलसीदास इंटर महाविधालय में चल रहे इंटर की परीक्षा की एसडीएम सुलोचना मीणा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सात विद्यार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ कर परीक्षा से निष्काशित कर दिया है। जिसमें पांच परीक्षार्थी लालगढ़ और दो परीक्षार्थी पाटन कुंवर बांध के हैं। कदाचार के आरोप में पकड़े गए सभी परीक्षार्थियों से दो- दो हजार रुपए जुर्माना लिया गया। वहीं एक साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...