अंबेडकर नगर, मई 10 -- अम्बेडकरनगर। स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज नरायनपुर प्रीतमपुर (हीरापुर) में टांडा तहसील क्षेत्र के इंटर कॉलेजों के इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 20 इंटरमीडिएट कॉलेजों के 80% से अधिक अंक पाने वाले 98 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर टांडा विधायक एवं पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, उद्यमी बंधु अधिकारी अखिलेश पटेल, नसीर अहमद खान, इन्द्रजीत यादव, मोहम्मद ईसा, डॉ राम उजागिर वर्मा, डॉ नंदलाल चौधरी, कपिल देव वर्मा, प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा, उप प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, प्राचार्य डॉ ध्यान चन्द्र वर्मा, मोहम्मद रिजवान व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...