गढ़वा, जून 6 -- केतार। बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज बलीगढ़ में सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व कला में 6 जून से नामांकन प्रारंभ होगा। प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए साइंस में 128, कॉमर्स में 128 व कला में 128 छात्र/ छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए 10वीं का एडमिट कार्ड, 10 वीं का मार्कशीट, नामांकन कराने वाले छात्र का आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छाया प्रति तथा विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के साथ माता-पिता का आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...