रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। जैक इंटरमीडिएट के जिला टॉपरों के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। साइंस, कॉमर्स और ऑर्ट्स के जिला टॉपर को उनकी उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। कॉमर्स टॉपर मुस्कान कुमारी (4.2 प्रतिशत), विज्ञान टॉपर जिया श्रीवास्तव (94.6 प्रतिशत) और कला संकाय की टॉपर अनन्या पॉल (92.6 प्रतिशत) को डीसी ने सम्मानित किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीनों संकायों के टॉपरों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सभी से उन्होंने पूछा कि आगे क्या बनना चाहती हो। उपायुक्त ने कहा कि सभी कड़ी मेहनत करें और जो भविष्य में जो बनने का इरादा है, उसे प्राप्त करें। उन्होंने जिला टॉपर्स के माता-पिता की विकट परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को शिक्षित करने की मंशा की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...