हापुड़, जून 17 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन कर किया गया। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल और डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि स्नातक वर्ष के विद्यार्थी परामर्श प्राप्त करके सही दिशा और निर्णय लेने में समर्थ बनते हैं। प्रबंधन पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि स्नातक वर्ष में प्रवेश लेने से पूर्व छात्र छात्राओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन ऐसे महत्वपूर्ण पहलू हैं जो जीवन की आधारशिला तैयार करते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि समय समय पर युवाओं का मार्गदर्शन जरूरी है। डॉ संजीव भारद्वाज, भारती गुप्ता, मंगलसैन गुप्ता, डॉ मंजू, अवधेश त्यागी, डॉ तनुज कुमार, लोकेश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक त्...