पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पीलीभीत। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट परीक्षा के घोषित परिणाम में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा स्वाति गंगवार ने जनपद में तृतीय स्थान हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्रा स्वाति को प्रधानाचार्य अजय चौहान ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य का कहना है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में तृतीय स्थान पाने वाली स्वाति गंगवार को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर से सम्मानित कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...