गोपालगंज, जनवरी 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थी निर्धारित समय पर अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा देने पहुंचे। विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत रोल नंबर के आधार पर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के सुचारु संचालन को लेकर शिक्षकों एवं कर...