मोतिहारी, फरवरी 2 -- चिरैया, निज संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह व केंद्राधीक्षक किरण कुमारी ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय अंतर्गत जीवविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 101 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिसमें सभी 23 परीक्षार्थी शामिल हुए। किसी भी परीक्षार्थी का परीक्षा से निष्कासन की सूचना नहीं है। स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में बीईओ बनकटवा कल्पना कुमारी मौजूद थी। परीक्षा केंद्र ...