भभुआ, फरवरी 7 -- पहली पाली में रसायन विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी की ली गई परीक्षा प्रेक्षक, दंडाधिकारी व वरीय पदाधिकारी कर रहे थे परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के 28 केंद्रों पर चल री इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में रसायन विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई। पहली पाली में हुई रसायन विज्ञान की परीक्षा में 73 एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 147 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सहित जिले के वरीय पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के साथ कदाचार...