बक्सर, जनवरी 29 -- परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में बनाये गये है 30 सेंटर 16 हजार 672 परीक्षा बक्सर के विभिन्न सेंटरों पर देंगे परीक्षा बक्सर, हमारे संवाददाता। आगामी एक फरवरी से जिले के 30 सेंटरों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी। बक्सर में 19 व डुमरांव अनुमंडल में 11 सेंटर बनाए गए है। इसमें कुल 22 हजार 499 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर में 11 हजार 342 छात्र व 5330 छात्राएं शामिल होगी। वहीं डुमरांव में 5827 छात्राएं परीक्षा देंगी। जिले के सभी छात्रों को सदर अनुमंडल के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा देनी होगी। जबकि डुमरांव की छात्राएं अपने गृह अनुमंडल में परीक्षा देंगी। वहीं नियम सदर अनुमंडल के लिए भी लागू रहेगा। सदर अनुमंडल में इंटमीडिएट के आर्टस विषय में 3578 छात्राएं है वहीं छात्रों की संख्या 5336 है। डुमरा...