बोकारो, फरवरी 28 -- जैक बोर्ड की ओर से गुरूवार को भी इंटरमीडिएट की बोर्ड 2025 परीक्षा जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया। गुरूवार को आयोजित इंटर की परीक्षा में साइंस छात्रों के लिए केमेस्ट्री विषय व आर्टस छात्रों के लिए केमेस्ट्री विषय व आर्टस छात्रों के लिए फिलोस्फी विषय की परीक्षा ली गई। इंटरमीडिएट की बेार्ड परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली गई। इस परीक्षा को लेकर दोपहर 1 बजे से ही जिले के सभी 44 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो जगरनाथ लोहरा ने बताया इंटरमीडिएट साइंस व आर्टस विषय को मिलाकर परीक्षा में कुल 5 हजार 258 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। वहीं कुल 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में आयोजित ...