बदायूं, मार्च 6 -- इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा देने आई छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर रिश्तेदार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। मामला उझानी कोतवाली के एक गांव से जुड़ा है। यहां की रहने वाली छात्रा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देने के लिए उझानी के परीक्षा केंद्र पर आई थी। जब शाम तक वापस गांव नहीं पहुंची तो परिजनों ने परीक्षा केंद्र पर जानकारी ली तो पता चला कि वह परीक्षा में गैर हाजिर रही है। छात्रा के पिता ने शक के आधार पर जनपद कासगंज के थाना सुनगढ़ी के गांव उलाईखेडा निवासी भांजे सनी के खिलाफ बहला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा नाबालिग बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...