चाईबासा, जून 30 -- चाईबासा। महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने के विरोध में मंगलवार को न्याय यात्रा निकली जाएगी। इस न्याय यात्रा में जिला के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। न्याय यात्रा को लेकर रविवार को कोल्हान छात्र संघर्ष समिति की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। जिसमें छात्र नेता पिपुन बारिक ने कहा कि इस न्याय यात्रा की सारी तैयारियां पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है। यह न्याय यात्रा टाटा कॉलेज के प्रांगण से शुरुआत होकर तांबो चौक, घड़ी घर, पोस्ट ऑफिस चौक तथा महुलसाई होते हुए समाहरणालय में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम से मांग पत्र सौंपेंगे। छात्र नेता मंजीत हांसदा ने कहा कि महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद हो जाने से ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित होंगे। और जिन लोगों न...