अंबेडकर नगर, सितम्बर 2 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा की मां ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि बीते 29 अगस्त की सुबह उनकी पुत्री घर से विद्यालय के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। खोजबीन में पता चला कि गांव का ही युवक पवन पुत्र फूलचन्द राजभर छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि जब इसकी जानकारी हुई तो पवन के घरवाले फूलचन्द, बैजनाथ और अमित ने पीड़िता के घर आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मां ने बताया कि उनके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और वह घर पर अकेली रहती है, जिससे वह डरी-सहमी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के ...