लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- पसगवां। पसगवां ब्लॉक के चंदन लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भौनापुर में कक्षा 12 की छात्राओं की गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह परीक्षा अमेठी से आईं निरीक्षिका विभा सिंह की देखरेख व प्रधानाचार्य मनोज वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। कुल 44 छात्राओं ने प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग लिया और निरीक्षिका द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर देकर अपनी दक्षता साबित की। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करती हैं और उनके आत्मविश्वास को...