प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। खीरी के नींबी गांव के इंटरमीडिएट का छात्र और उसकी चाची गुरुवार शाम को महुली पहाड़ी पर मृत मिले। इस घटना की जानकारी मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ( सल्फास) का पैकेट मिला, उसको देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद प्रेम प्रसंग से लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गांव में है। हालांकि उनके परिजनों ने पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं की है। खीरी थाने की पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय अंकित इंटरमीडिएट का छात्र था। बुधवार को वह अपनी 30 वर्षीय चाचा मुन्नी देवी के साथ साइकिल से सुबह निकला था। इसके बाद से दोनों का पता नहीं चला। मुन्नी देवी के दो बच्चे एक...