बदायूं, दिसम्बर 20 -- उझानी। पालिका उझानी में चौकीदार से लिपिक बने नफीस को नगर पालिका अधिकारी ने जांच में शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर लिपिक पद से पदावनत करते हुए फिर से चौकीदार बनाए जाने और 2012 से अब तक लिपिक पद का लिया गया वेतन भी रिकवर किए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 10 दिन में जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया है। यह कार्रवाई समाजसेवी सिपट्टर सिंह सोलंकी की शिकायत पर की गई है। समाजसेवी सिपट्टर सोलंकी शिकायतकर्ता ने नगर पालिका कर्मी नफीस अहमद को कूट रचित शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर चौकीदार से लिपिक पद पर पदोन्नति करने की उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। जांच में लिपिक नफीस का इंटरमीडिएट का अंक पत्र फर्जी पाया गया है। जांच के आधार पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने नफीस अहमद को नोटिस देकर 10 दिन के...