गढ़वा, जून 5 -- मुरहू प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट कला संकाय का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया, जिसमें मुरहू प्रखंड के दो प्रमुख विद्यालयों- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय (लन उवि), का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है। लक्ष्मी नारायण उवि मुरहू की सुरूंडा गांव की छात्रा शांति प्रिया मुंडू ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल प्रखंड में टॉप किया, बल्कि जिले के टॉप टेन में भी स्थान बनाया। वह जिले में छठवें स्थान पर रही। वहीं, उसी विद्यालय के सयून मुंडू ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मेरिट लिस्ट में बीसवां स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय से कुल 180 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 145 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 35 न...