पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट कला संकाय में पलामू के 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। हालांकि राज्य में पलामू का स्थान नीचले पायदान 24वां स्थान पर रहा है। हालांकि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 6.62 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है। पिछले साल पलामू राज्य में 24वां स्थान पर था और पलामू में 81.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। इस वर्ष कला संकाय में 11542 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें 4105 छात्र और 7556 छात्राएं शामिल हुई थी। इसमें 10222 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार 2583 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। 7105 परीक्षार्थी द्वितीय और 534 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी से पास हुए 2583 परीक्षार्थियों में 790 छात्...