जमशेदपुर, जून 28 -- झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा का आंदोलन 82वें दिन भी लगातार जारी रहा। लंबे समय से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों की सुध अब तक न तो राज्य सरकार ने ली है और न ही राजभवन से कोई प्रतिनिधि मिलने आया है।कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की इस चुप्पी ने उन्हें व्यथित कर दिया है। इससे पहले कर्मचारियों ने सांकेतिक तौर पर जूता पॉलिश और भिक्षाटन कर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आने पर शनिवार को उन्होंने धरना स्थल पर ही यज्ञ-हवन का आयोजन किया। यज्ञ के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्राचीन काल में मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यज्ञ किए जाते थे, ठीक उसी तरह आज हमने राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के पदाधिकारियों को प्रसन्न करने ...