गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित कर दिया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा 11 एवं 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए भूगोल और गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 11 एवं 12 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि कोई भी विद्यार्थी जानकारी के अभाव में परीक्षा से वंचित न रहे। इसके बाद दोबारा परीक्षा के लिए इन्हें मौका नहीं मिलेगा। केंद्रों पर परीक्षा के लिए ड्यूटी तय कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...