कुशीनगर, जून 21 -- कुशीनगर। भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर चयनित संस्थाओं में से ओ लेवल ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। उन्हें निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुन्दर इकनौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 उत्तीर्ण इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा पिछडा वर्ग कल्याण विभाग की बेवसाइट बैकवर्डवेलफेयर यूपी डॉट इन या ओबीसी कंप्यूटर ट्रेनिंग डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित हार्डकापी जिल...