हापुड़, जुलाई 2 -- इन्द्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबन्धन पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि समय पर नवयुवकों का मार्गदर्शन एवं परामर्श आवश्यक है। जिससे वे भटकाव एवं तनाव की स्थिति से बचे रहें। साथ ही सही निर्णय ले सके। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ. विपिन गुप्ता ने कहा कि इन्द्रप्रस्थ सोसाइटी हमेशा हापुड़ क्षेत्र के उत्थान के लिए अग्रसर है। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ नगर क्षेत्र के युवा किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पूर्व संस्थान में निःशुल्क परामर्श, मार्गदर्शन योग्य और अनुभवी शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह ने कहा कि युवा की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रत्येक क्षेत्र के अनुभवी व...