पटना, अप्रैल 29 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई तक होनी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए सभी सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दी है। बोर्ड ने कहा कि डीईओ कार्यालय में बुधवार से परीक्षा सामग्री वितरण के लिए उपलब्ध रहेगी। बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को बुधवार को परीक्षा सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया है। कहा है कि प्राचार्य डीईओ कार्यालय से स्वयं या प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लेंगे। बोर्ड ने केन्द्राधीक्षकों को प्राप्ति के बाद अनिवार्य रूप से उसका मिलान करने को कहा है। अगर प्राप्त परीक्षा सामग्री में कोई सामग्री नहीं मिली हो, तो इसकी सूचना अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देते हुए परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक के मोबाइल नंबर 900625...