गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 27 -- गाजियाबाद में कई स्वयंभू देशों के फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया है। इससे आरोपी हर्षवर्धन जैन के दूसरे देशों में किए गए अपराधों का रिकॉर्ड खंगाला जा सकेगा। साथ ही विदेश में चल रही जांचों के बारे में भी पता चलेगा। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के डिप्टी एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन जैन की यूके, मॉरिशस, कैमरून और यूएई में कई कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है। इन कंपनियों के जरिये आरोपी ने अपने साथी अहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दलाली का धंधा किया। यह भी पढ़ें- फर्जी राजदूत ने 10 साल में 162 बार की विदेश यात्रा, सबसे ज्यादा घूमा यह देश अब ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद एसटीएफ आरोपी के विदेश के क्राइम रिकॉर्...