नई दिल्ली, जनवरी 31 -- उत्तराखंड के मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात महिला बॉक्सर से दुष्कर्म के दोषी आईटीबीपी के सिपाही को कोर्ट ने दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पीड़िता अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुकी है। पिथौरागढ़ निवासी दोषी भी बॉक्सिंग टीम में रहा है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि पीड़िता ने नौ दिसंबर 2021 को मसूरी कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पांच दिसंबर 2021 को पीड़िता आउटपास लेकर अकादमी से बाहर सिपाही मोहन सिंह दानू मूल निवासी खुती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के कमरे पर गई। यहां पीड़िता ने मोहन सिंह से टीम में शामिल एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने को लेकर बात की। करीब तीन बजे वह जाने लगी तो मोहन सिंह ने उसे जबरदस्ती खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध के दौरान पीड़िता के मुंह से खून भी निकल आय...