फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-78 में निर्माणाधीन इंटरनेशनल कंवेंशन का निर्माण वर्ष 2027 में पूरा होगा। यह फरीदाबाद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रगति समीक्षा कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर दी। प्रगति समीक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने और शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। पेयजल आपूर्ति होगी बेहतर बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 12 रेनीवेल टयूबवैल लगाए जा रहे हैं, जिनमें से आधे जून 2026 तक पूरे कर लिए जाएंगे तथा शेष रेनीवेल ट्यूबवैल गर्मी के मौसम से पहले लगा दिए जाएंगे। संभ...