विशाखापट्टनम, अप्रैल 12 -- आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मेयर जी. हरि वेंकट कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इससे पहले सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने अपने-अपने पार्षदों को विदेश भेजकर रिजॉर्ट पॉलिटिक्स को नया आयाम दिया है। जहां TDP ने अपने पार्षदों को मलेशिया भेजा है, वहीं YSRCP ने अपने पार्षदों को श्रीलंका रवाना किया है। इसका मकसद अपने पार्षदों को विपक्षी दलों के संपर्क से दूर रखना और अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह के उलटफेर से बचना है।क्या है पूरा मामला? वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी वर्तमान में ग्रेटर विशाखापट्टनम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GVMC) चलाती है। कुमारी के अलावा, उप महापौर जे श्रीधर और के सतीश भी वाईएसआरसीपी...