मैनपुरी, सितम्बर 24 -- नगर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में सीबीएसई इंटरनेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। आज गुरुवार को फाइनल मैच के साथ चैंपियनशिप का समापन होगा। बुधवार को विभिन्न वर्ग के पूलों के मैच समापन के बाद क्वार्टर फाइनल मैच भी खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर सीबीएसई व रीजनल अधिकारी दुबई (यूएई) डा. राम शंकर शामिल होंगे। सब जूनियर बालक वर्ग अंडर-14 बालक वर्ग के मैच में सेंट स्टीफन स्कूल ने मैच जीता। द्वितीय मैच शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल ने पांच सेटों में हुए मैच में जीत हासिल की। सब जूनियर बालक वर्ग में वेलाम्मल विद्यालयम‌् तमिलनाडु ने पांच सेट में हुए मैच में विजयश्री हासिल की। सीनियर बालक वर्ग अंडर-19 में लीग चरण के पश्चात् क्वार्टर फाइनल का मैच डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीता। सीपीएस क...