मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ सिटी में आयोजित इंटरनेशनल रोड सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुरादाबाद संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात आरआईटी हरिओम हिस्सा लेंगे। वहां तीन दिन तक रोड सेफ्टी की जानकारी दी जाएगी। आरआईटी हरिओम यूपी के इकलौते सदस्य होंगे। जबकि देश भर से कुल आठ लोगों को यह मौका मिला है। एआईएफ तकनीकी अधिकारियों की एक एपेंक्स बॉडी है। जिसकी ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया है। आरआईटी हरिओम ने बताया कि तीन दिन का यह कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश की ओर से मुझे यह मौका मिला है। वहां रोड सेफ्टी के अंतरराष्ट्रीय मानकों की जानकारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...