नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- 19 नवंबर को हर साल इंटरनेशनल मेंस डे मनाया जाता है। ये दिन मनाने का उद्देश्य मर्दों की सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और पारिवारिक स्तर पर होने वाली समस्याओं को सामने लाना और उनका समाधान खोजने में मदद करना है। ये दिन लाइफ के उन मर्दों के दिन को खास बनाने का मौका है जो हर पल अपने परिवार की खुशियों और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए खुद कठिन रास्तों पर चलते हैं। अपने पिता, भाई, दोस्त या फिर लाइफ के किसी ऐसे पुरुष को शुभकामनाएं भेजें और थैंक्यू बोले, जिसने कभी आपके लिए मदद का हाथ बढ़ाया और आपकी लाइफ को बेहतर बनाया। इंटरनेशनल मेंस डे पर भेजे उन मर्दों को खास संदेश।International Men's Day Wishes In Hindi 1) आप जैसे स्ट्रांग,केयरिंग और जिम्मेदार पुरुष ही इस दुनिया को बेहतर बनाते हैं।Happy International Men's Day 2025 2) पुरुष द...