धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, गंगेश गुंजन नदीम का चयन जब भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ था, तब तक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके थे। सचिन के साथ खेलने का सपना नदीम का अधूरा रह गया था, लेकिन अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) टूर्नामेंट के लिए सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में नदीम खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय मास्टर्स क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में धनबाद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहबाज नदीम समेत युवराज और सुरेश रैना जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी खेलते हुए नजर आएंगे। नदीम को मास्टर्स ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलने का पहली बार मौका मिलेगा। टूर्नामेंट 22 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सभी मुकाबले तीन मैदानों पर ही खेले जाएंगे,...