नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Gold Rate Today: पूरी दुनिया में सोने की कीमत आसमान छू रही है। अब एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए 5,500 डॉलर प्रति औंस से भी ऊपर पहुंच गई है। इसका असर एमसीएक्स और घरेलू सर्रफा मार्केट में देखने को मिल सकता है। आज सोने-चांदी के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने के आसार हैं। भारतीय बुलियन मार्केट्स में 24 कैरेट सोना औसतन 164635 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था। यह तेजी का एक बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना और निवेशकों का सरकारी बॉन्ड व अन्य मुद्राओं से पैसा निकालना है।एक दिन में सबसे बड़ी छलांग बुधवार को सोने में 4.6% की बड़ी छलांग लगी थी, जो मार्च 2020 के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा उछाल था। इसके बाद गुरुवार को भी कीमत में 3.2% तक की वृद्धि हुई। इस साल भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियो...