नई दिल्ली, मार्च 8 -- International Women’s Day 2024: आज दुनियाभर में 8 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया जा रहा है। किसी भी देश के विकास के लिए महिलाओं का खास योगदान होगा और योगदान देने के लिए सबसे जरूरी है, महिलाओं का पढ़ा लिखा होगा। सरकार समय समय पर देश में सरकारी विभाग और निजी संगठन में महिला छात्राओं को स्कॉलरशिप और फेलोशिप के मौके प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं कहां- कहां मिलेंगे स्कॉलरशिप और फेलोशिप के मौके, देखें पूरी लिस्ट। INSPIRE-SHE स्कॉलरशिप साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपापर्टमें इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (INSPIRE) के तहत  हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। इसके तहत अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के कोर्स के लिए लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट online-inspire.go...