चाईबासा, मई 12 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा चाईबासा के सोमवर को इंटरनेशनल नर्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में सभी नर्स के बीच छाता वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक युवा आदित्य राज अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर चाईबासा डॉ शिवचरण हांसदा ने सभी मेंबर्स के साथ सदर हॉस्पिटल के नए एवं एडवांस्ड फैसिलिटीज के बारे में बताते हुए कहा कि कई हाइ लेवल ऑपरेशन एवं टेक्नोलॉजी की व्यवस्था अब हॉस्पिटल में सुचारू रूप से शुरू होने जा रही है। कई बड़े डॉक्टर का आगमन यहां होने वाला है। आम नागरिकों को इससे कई प्रकार के लाभ है एवं सभी से सदर हॉस्पिटल चाईबासा को मेडिकल फील्ड में भाडवा देने एवं उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अवश्य लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता ...