गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में व्यापारी को इंटरनेशनल नंबर से व्हॉट्सऐप कॉल कर हत्या तथा अगवा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-7 सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ तोमर का कहना है कि वह व्यापारी हैं। 20 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके व्हॉट्सऐप पर एक व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया। यह कॉल इंटरनेशनल नंबर से थी, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। फोन काटने के बाद आरोपी बार-बार फोन करके उन्हें धमकी दे रहे थे। ऋषभ तोमर का कहना है कि उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल कर इंटरनेशनल कॉल ब्लॉक कर दीं तो आरोपी ने उन्हें व्हॉट्सऐप कॉल की। इस बा...