गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा। डायबिटीज इंडिया व डायबिटीज इंडिया इन एशिया स्टडी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में अहमदाबाद में आयोजित इंटरनेशनल दीक्षांत समारोह में गढ़वा के डॉक्टर अरशद अंसारी शामिल हुए। 13 से 16 फरवरी तक आयोजित उक्त दीक्षांत समारोह में डायबिटीज क्षेत्र में काम करने वाले देशभर के 250 से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। गढ़वा से डॉक्टर असद अंसारी को फैलोशिप इन डायबिटोलॉजी से संस्था के अध्यक्ष डॉ पीटर सोहबाज ने सम्मानित किया। डॉ अरशद ने कहा कि देश के सबसे बड़ा आयोजन शामिल होकर डायबिटीज पर काम करने वाले कई बड़े हस्तियों ने अपनी बातें रखी। उससे काफी कुछ सीखने को भी मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...