हरदोई, सितम्बर 28 -- हरदोई। कछौना विकास खंड के लोन्हारा गांव का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंजने लगा है। यहां के युवा देवेंद्र कुमार सिंह ने जूट और बेंत से स्लीपर व सैंडल बनाकर न सिर्फ गांव की पहचान बनाई, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की है। तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर शुरू किए गए इस प्रयास ने आज उन्हें विदेशी बाजार तक पहुंचा दिया है। लखनऊ में विभागीय सहयोग से प्रशिक्षण लेने के बाद देवेंद्र ने अपने हुनर को व्यवसाय का रूप दिया। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल आवंटित किया। ग्रामीण क्षेत्र से शुरू हुई यह पहल अब प्रदेश की सीमाएं लांघकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच चुकी है। ट्रेड शो में उनके उत्पादों को विदेशी कंपनियों ने खूब सराहा। देवेंद...