सिद्धार्थ, अगस्त 12 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक इंटर नेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में दुनिया भर के लोग पहुंचेंगे। वहां पर जिले के उद्यमी भी प्रतिभाग कर ओडीओपी में चयनित कालानमक चावल की खुशबू से लोगों को मन मोहने का काम करेंगे। जिले से छह उद्यमियों को ट्रेड शो में भेजन का लक्ष्य रखा गया है। सिद्धार्थनगर जिले का कालानमक चावल ओडीओपी में चयनित है। काला नमक चावल के सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग दीवाने हैं। कई फर्म द्वारा विदेश में भी कालानमक चावल की सप्लाई की जा रही है इससे उसकी पहचान और बढ़ती जा रही है। इस बीच इंटर नेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में दुनिया भर के खरीदार आएंगे। ट्रेड शो में जिले से भी छह उद्यमियों...