महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मेहनतकश व सफल उद्यमियों को इंटरनेशलन कंपनियों के साथ अनुभव साझा करने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड समिट का आयोजन होगा। इसमें दुनिया भर के उद्यमी अपने-अपने उत्पादों का स्टाल लगाएंगे और उसकी खासियत भी बताएंगे। एक दूसरे से माल का आयात निर्यात व सफलता के टिप्स भी साझा करेंगे। उद्यमियों को ट्रेड शो में अपने सामनों की ब्रांडिंग व बिक्री कर मालामाल होने का मौका भी मिलेगा। शो में प्रतिभाग करने के लिए महराजगंज के उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है। उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र विभाग के माध्यम से महराजगंज जिले में उद्यमियों की तरक्की के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्योग विभाग की योजनाओं की मदद से उद्यमियों को योजनाओं...